UP By Election: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान है. सपा (Akhilesh Yadav) लोकसभा की तरह उपचुनाव में भी पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूले के सहारे उतरी है, तो बीजेपी (BJP) ने ओबीसी (OBC) पर दांव खेलकर अखिलेश यादव की रणनीति को काउंटर करने का ताना-बाना बुना है.
#Akhileshyadav #congress #upbypoll
~HT.178~PR.88~ED.103~GR.122~